क्या आपका टीएलसी बढ़ रहा है?
अगर आपका टीएलसी बढ़ जाता है तो घबराने की कोई बात नहीं इसका मतलब यह है कि शरीर की इम्युनिटी होने वाले इन्फेक्शन को खत्म करने की कोशिश कर रही है। यह बताता है कि शरीर इंफेक्शन से लड़ रही है तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कार्य कर रही है। आइये सबसे पहले जानते है टीएलसी क्या है। टीएलसी कुल फेफड़ों की क्षमता कहते है। यह अधिकतम प्रेरणा के अंत में फेफड़ों में निहित हवा की अधिकतम मात्रा होती है। जब फेफड़ों को पूरी तरह से फुलाया जाता है तो हवा होती है। टीएलसी ज्वारीय मात्रा, प्रेरणादायक आरक्षित मात्रा, समाप्ति आरक्षित मात्रा, अवशिष्ट मात्रा का योग होता है। आप अगर टीएलसी की समस्या से जूझ रहे है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप होम्योपैथिक विधि से इसका उपचार कर सकते है। आइये जानते है टीएलसी बढने के कारण-
टीएलसी के बढ़ने का प्रमुख कारण.
शरीर में जीवाणु का संक्रमण
शरीर में चोट लगना
शरीर के किसी भाग में सूजन हो
एलर्जी होना
अजीत मात्रा में व्यायाम
काली खांसी
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी टीएलसी से परेशान है तो आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर टीएलसी की समस्या से छुटकारा पा सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डाॅक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।