Tag Archive for: बच्चेदानी में घाव

बच्चेदानी का कमजोर होना

स्त्रियों की योनि के अन्दर अक्सर घाव हो जाया करते हैं। ऐसे में जलन के साथ अत्यधिक पीड़ा होती है । वेजाइना स्पेक्यूलम एक विशेष यन्त्र से योनि को फैलाकर इन घावों को भली प्रकार देखा जा सकता है । ये घाव नये शोथ सूजन में पीप पड़ जाने और फुन्सियों के फूट जाने से हो जाया करते हैं । योनि में अत्यधिक खटास हो जाने से भी घाव हो जाया करते है । उपदंश तथा सुजाक रोगों के कारण भी योनि में घाव हो जाते हैं ।

कमजोर बच्चेदानी के लक्षण-

वजाइना से ब्लीडिंग होना
जरूरत से ज्यादा डिस्चार्ज होना
ऐसा महसूस होना जैसे आप किसी बॉल पर बैठे हो
सेक्स करते समय परेशानी
कब्ज बनना
वजाइना के आसपास दर्द

आइये जानते है कारण-

मानसिक कमजोरी
यूट्रस संबंधी कोई बीमारी
प्रसव
बाहरी या अंदरूनी चोट
खानपान की गलत आदत

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी बच्चेदानी की कमजोरी से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर बच्चेदानी की कमजोरी से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।