Tag Archive for: आंखों की होम्योपैथिक दवा

आंखों में दर्द

अक्सर दिनभर कम्प्यूटर और मोबाइल में लगे रहने के बाद आंखें थक जाती है और यहां तक कि आंखों में दर्द भी होने लगता है। आंखों में दर्द यानी तेज दर्द, जलन, थकान या लाल होना और बार-बार ऐसा लगना कि जैसे आंखों में कुछ है। वैसे तो कभी-कभी आंखों का दर्द अपने आप ठीक हो जाता है लेकिन कभी-कभी मामला गंभीर भी होता है। दर्द या तो आंख की बाहरी संरचना के कारण होता है या आंख में किसी प्रकार का रोग होने की वजह से होता है। अगर आप भी आंख दर्द की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक विधि से आंख दर्द का उपचार कर सकते है।

आंखों में दर्द के कारण-

तेज चुभन होना
जलनयुक्त आँखें
एक हल्की सी पीड़ा
आंखों में दर्द महसूस करना

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी आंखों में दर्द की समस्या से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर आंखों में दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते है। किसी तरह की परेशानी होने पर आप साहस होम्योपैथिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।