Tag Archive for: एलर्जी कैसे ठीक करें

क्या आप एलर्जी के परेशान है?

आमतौर पर एलर्जी होने का कोई मौसम नहीं होता है, लेकिन गर्मियों में तेज धूप और उमस के कारण एलर्जी के मामले काफी बढज़ाते हैं। इस मौसम में वायु हल्की होने के कारण तेज चलती है, जिससे परागकण, धूल, मिट्टी और दूसरे प्रदूषक अधिक मात्रा में एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच जाते हैं। एलर्जी वास्तव में हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का ऐसा असर है। जिस पदार्थ या रसायन की वजह से शरीर में एलर्जी होती है उसे एलर्जेन कहा जाता है और एलर्जेन्स कहीं भी पाए जा सकते हैं। भोजन, पेय पदार्थों से लेकर पेड़. पौधों और यहां तक कि दवाओं में भी इन्हें देखा जा सकता है। ज्यादातर एलर्जेन हानिकारक नहीं होते है। लेकिन जिनका शरीर एलर्जेन्स के प्रति संवेदनशील होता है, उनके लिए एलर्जी की समस्या बेहद घातक हो सकती है।

एलर्जी के लक्षण-

उल्टी और दस्त की समस्या एलर्जी के लक्षण।
भूख न लगना एलर्जी के लक्षण।
मुंह, गला, आंख, त्वचा में खुजली एलर्जी के संकेत।
पेट में दर्द एलर्जी के लक्षण।
रक्त का दबाव कम होना एलर्जी के लक्षण।

आइये जानते एलर्जी किन-किन चीजों से होती है-

डेयरी उत्पाद, मूंगफली, मक्का, अंडा, मछली, सोयाबीन आदि से एलर्जी होती है।
टेट्रा साइक्लीन, पेनिसिलिन, डिलानटिन, सल्फोनामाइड्स आदि से एलर्जी होती है।
परागकण, फफूंद, धूल, आद्र्रता आदि से एलर्जी होती है।
कुत्ते और बिल्ली समेत अनेक पालतू जानवर आदि से एलर्जी होती है।
कोबाल्ट, निकिल, क्रोमियम समेत अनेक रसायन आदि से एलर्जी होती है।

होम्योपैथिक उपचार-

पहले किसी भी उपचार पद्धति में एलर्जी का स्थायी उपचार नहीं था, लेकिन अब होम्योपैथिक में उपचार उपलब्ध है, जिसके द्वारा एलर्जी को जड़ से दूर किया जा सकता है। हम होम्योपैथिक विधि से एलर्जी का बेहतर उपचार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर इस बीमारी का उपचार कर सकते है।