गले में दर्द का होम्योपैथिक उपचार
जलन, खिचखिच जैसी समस्याओं से गले में दर्द होने लगता है, जो कुछ खाने और निगलने के दौरान बदतर हो जाती हैं। गले में दर्द का सबसे आम कारण वायरल संक्रमण होता है, जैसे सर्दी जुकाम या फ्लू। किसी वायरस से होने वाला गले में दर्द, अपने आप होम्योपैथिक विधि से उसे ठीक कर सकते हो। लेकिन गले में दर्द होने पर आपको इन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
क्यों होता है गले में दर्द
गले में दर्द के कारण बुखार, मसल्स पेन, सिर दर्द और आंखों से पानी तक आने लगता है। गर्मी में आप भी गले के दर्द से परेशान हैं तो आप होम्योपैथि दवाओं का सेवन कर गले के इंफेक्शन से निजात पा सकते हैं।
गले में दर्द का लक्षण-
खुजली व खराश जैसी सनसनी
निगलने व बोलते में दर्द
गला सूखना
गर्दन और जबड़े की ग्रंथियों में सूजन व दर्द
टॉन्सिल में सूजन
कर्कश या धीमी आवाज
होम्योपैथिक उपचार-
अगर आप भी गले के दर्द से परेशान है तो आप होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से इस समस्या से छुटकारा पा सकते है। आप अपने नजदीकी होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क कर गले के दर्द से छुटकारा पा सकते है। और होम्योपैथिक दवाइयों का उपयोग करें तो इन बीमारियों से बच सकते हैं। आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डॉ. एनसी पाण्डेय से संपर्क कर सकते है।