Tag Archive for: घुटनों में दर्द के उपाय

घुटनों में दर्द की समस्या

अब घुटनों या पैरों में दर्द की समस्या बेहद आम हो चुकी है। इस परेशानी से न केवल बड़े बुजुर्ग बल्‍कि कम उम्र के लोग भी दुखी रहते हैं। हालांकि बढ़ती उम्र में घुटने के दर्द की समस्या पैदा होती थी। लेकिन वर्तमान में युवा वर्ग के लोग भी इस तरह के दर्द की शिकायत करते हैं। वैसे तो घुटने में दर्द की समस्या आम मानी जाती है। लेकिन वास्तव में यह काफी तकलीफदेह हो सकती है। इस स्थिति में लोग अक्सर दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवाइयों का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप इसका होम्योपैथिक विधि से उपचार करते है तो यह कारगार सिद्ध हो सकता है।

सबसे पहले जानते है घुटनों में दर्द का कारण-

ऑस्टियोआर्थराइटिस से
पेटेलोफेनियल दर्द सिंड्रोम से भी होता है।
पेटेलर टेंडिनिटिस के कारण
इलियोटिबियल बैंड सिंड्रोम से।
पटेला अव्यवस्था से।
बर्साइटिस के चलते।
स्पोट्र्स इंजरी होने पर।

अब जानते है इसके लक्षण-

अगर आपके पैरों या घुटनों में दर्द हो रहा है तो इसके कई लक्षण दिखाई देते है।
जैसे आपके घुटनों को मोडऩे में परेशानी होना
घुटना सीधा करने पर तकलीफ होना।
घुटने के आसपास सूजन होना।
पैरो को हिलाते वक्त घुटने से हड्डी टकराने की आवाज आने पर।
दर्द से प्रभावित हिस्से में लालिमा छा जाने पर।

उपचार-

अगर आप पैरों या घुटनों के दर्द से परेशान है तो आप इसका होम्योपैथिक उपचार बड़ी आसानी से कर सकते है। आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक से परामर्श लेकर
होम्योपैथिक विधि का प्रयोग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर डॉक्टर एनसी पाण्डेय जी के बताये अनुसार अपन

उपचार कर सकते है।