Tag Archive for: दांतों के पीलेपन का कारण

दांतों का पीला होना

मुस्कान, स्माइल, हंसी ये हमारी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा है। लेकिन मुस्कुराते समय अगर आपके पीले दांत नजर आएं तो आप न सिर्फ हंसी का पात्र बन सकते हैं बल्कि आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी पर भी नेगेटिव असर पड़ता है। कई बार रोजाना अच्छी तरह से दांतों को साफ करने के बाद भी दांतों में पीलापन आ जाता है तो कई बार साफ-सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान न रखना भी इसका एक कारण हो सकता है। दांतों को ठीक से साफ न करना, ज़्यादा चाय, कॉफी पीना, सिगरेट पीना, गुटखा या तम्बाखू आदि खाने से दांतों में पीलापन आ जाता है। हालांकि कई बार जेनेटिक कारणों से भी दांत पीले हो जाते हैं। आप होम्योपैथिक विधि से अपने पीले दांतों को साफ कर सकते है। आइये जानते है इसके कारण और लक्षण-

आइये जानते है इसके कारण-

स्नेक्स का अधिक इस्तेमाल
तंग या टेढे मेढे दांत
खराब मौखिक स्वच्छता
सिगरेट का सेवन
तंबाकू का सेवन

इसके लक्षण-

जिजीवाइटिस का होना
पायरिया की शिकायत
कैविटी
मुंह से बदबू

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आपके दांत भी पीले है तो आप डाॅक्टर से जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर दांतों के पीलेपन की समस्या से निजात पा सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डाॅक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।