Tag Archive for: पसीना आने के लक्षण

पसीने की समस्या

शरीर के तापमान को सामान्य रखने के लिए शरीर में 25 लाख के करीब पसीने की ग्रंथियां होती हैं। पसीना शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों जैसे एल्कोहल, कोलेस्ट्रॉल और नमक की अतिरिक्त मात्रा को बाहर करने में मदद करता है। इसके अलावा कई खतरनाक रोगाणुओं से शरीर का बचाव करता है। बेमौसम या अकारण बहुत पसीना आ रहा है तो संभलने की जरूरत है। रात में पसीने की कई वजहें हो सकती हैं। इसके अलावा माहवारी के समय महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होता है, जिसकी वजह से उन्हें रात में पसीना आता है। टीब, कैंसर और डायबिटीज जैसी परेशानियों का भी एक लक्षण रात में पसीना आना होता है। अगर आप भी इन सभी पेशानियों से जूझ रहे है तो होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर सकते है।

आइये जानते है इसके कारण

हार्मोंनल बदलाव होना
मसालेदार खाना
कैफीन का ज्यादा सेवन करना
गर्भावास्था
अल्कोहल
कोलेस्ट्रॉल
नमक की मात्रा में अधिक

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आपं भी पसीना आने की समस्या से परेशान है तो आप डॉक्टर से जानकारी लेकर अपना उपचार करा सकते है। आप होम्योपैथिक विधि से अपना उपचार कर पसीने आने की समस्या से निजात पा सकते है। होम्योपैथिक विधि दुनियां की सबसे अच्छी विधि मानी जाती है जिसमें अधिकांश लोग विश्वास करते है, अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।