Tag Archive for: बाल झडऩे के कारण

बाल झडऩे की समस्या से परेशान

अक्सर लोगों में बाल झडऩे की शिकायत रहती है। बाल झडऩे को डॉक्‍टरी भाषा में एलोपेशीया कहा जाता है। आज ए‍क-तिहाई पुरुष और महिलाओं में ये बीमारी पाई जाती है। एलोपेशीया का दूसरा प्रकार जिसे एलोपेशीया एरेटा कहा जाता है अस्‍थायी होता है। इस समस्‍या से पीडि़त लोगों के सिर और अन्‍य अंगों से बाल झडऩे लगते हैं। कई लोग अपने बालों पर टिंट, ब्लीच, स्‍ट्रेटनर, डाई जैसे कैमिकल ट्रीटमेंट अपनाते है। इस तरह के ट्रीटमेंट को अगर सही तरीके से अप्‍लाई किया जाए तो इनसें बालों को कोई नुकसान नहीं होता। हालांकि, इनसे आपके बाल कमजोर हो सकते हैं। आइये जानते है इसके कारण और लक्षण-

बाल झडऩे के कारण-

वजन का बढऩा।
दवाईयों के सेवन से
थायराइड जैसे बीमारी का होना
डायबटिज जैसी बीमारी का होना
पीसीओसी

 आइये जानते है इसके लक्षण-

सिर के बीच वाले हिस्से से बालों का कम हो जाना।
बालों का पतला होना भी लक्षण।
शैंपू करते समय बालों का झडऩा।
बालों को कंघी करते समय बालों का झडऩा।
अचानक से बालों का झडऩा

उपचार-
यदि आप बालों के झडऩे की समस्या से परेशान तो इसमें बालों की मालिश करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।जब बालों का झडऩा किसी अन्य तरीकों से नहीं

रूकता है तब डॉक्टर महिला को दवाई खाने की सलाह देते हैं। आप होम्योपैथिक विधि से बालों का झडऩा रोक सकते है। अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिये गये वीडियो को देखें।