Peptic Ulcer Homeopathic Treatment in Hindi
Peptic Ulcer Homeopathic Treatment in Hindi : Peptic Ulcer Homeopathic Treatment in Hindi explained here.
Peptic Ulcer Homeopathic Treatment
पेप्टिक अल्सर का होम्योपैथिक उपचार हिंदी में – आइये जानतें हैं पेप्टिक अल्सर का होम्योपैथिक द्वारा उपचार कैसे करते हैं।
पेप्टिक अल्सर सामान्य भाषा में इसे पेट की आंतों की परतों मैं हुए छालों या घावों को कहा जाता है इस रोग में पेट में लगातार दर्द व जलन रहना एक सामान्य लक्षण है अल्सर को ठीक होने में कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक लग जाते हैं लग जाते हैं परंतु समय पर सही उपचार ना मिले तो कुछ केस में ऑपरेशन की आवश्यकता होती है इस रोग को ठीक होने में अधिक समय लगता है आप कुछ खाते हैं या गैस्टिक की दवा लेते हैं तो यह कुछ समय तक यह रुक जाता है
लक्षण- पेप्टिक अल्सर या पेट के छालों के निम्न लक्षण इस प्रकार है पेट में दर्द पेट फूलना गैस बनना *उल्टी में खून आना *मल में गाढ़ा खून आना *उल्टियां होना या जी मिचलाना *वजन का घटना खून में कमी *बिना खाना खाए भी पेट भरा सा लगना. कारण- पेप्टिक अल्सर होने के कारण अधिक मात्रा में धूम्रपान और शराब का सेवन करना ज्यादा मिर्च मसाला व गरिष्ठ भोजन का प्रयोग करना ज्यादा तनाव में रहना आदि इसके कारण है
दवाइयां- इस रोग में capsicum 200 में दो ड्राप सुबह शाम ले इसके बाद Adel. 16 की 20 तीन बार खाना खाने से आधा घंटा पहले इसके साथ B C 25 की 4-4 गोली तीन बार लें इसके साथ Alpha Acid की एक गोली दिन में 3से6 बार तक ले दवा के साथ ही साथ आप इस बात का भी ध्यान रखें कि रोगी ज्यादा देर तक खाली पेट ना रहे वह समय-समय पर कुछ ना कुछ हल्का फुल्का खाते रहे।