Tag Archive for: होम्योपैथिक उपचार काले बाल बनाने के

अपने बालों को बनाये काला

शरीर की सुन्दरता बढ़ाने में काले घने और लम्बे बाल अहम भूमिका निभाते हैं। यदि आप अपने बालो के झड़ने और उनके पतला होने से परेशान हैं तो टेंशन ना ले। आज हम आपको कुछ ऐसे होम्योपैथिक उपाय बताएंगे जिनके प्रयोग से आपके बाल मोटे, घने, लंबे और खुबसूरत बन जाएंगे। बढ़ते प्रदूषण और स्‍ट्रेस से हमारे बालों का बुरा हाल जो जाता है। बाल न सिर्फ झड़ने लगते हैं बल्‍कि समय से पहले सफेद भी हो जाते हैं। आप होम्योपैथिक विधि से अपने बालों को काला बना सकते है।

बाल जडने के कारण-

गर्भावस्था
डिप्रेशन
हार्ट प्रॉब्लम्स
अत्यधिक वजन कम होना
तेज बुखार
मीनोपॉज़
थायराइड की बीमारी
एलोपेसिया एरीट
स्कैल्प इन्फेक्शन जैसे दाद
कैंसर
उच्च रक्त चाप
गठिया

इसके अलावा विटामिन बालों को बढाने में आवश्यक भूमिका निभाते हैं। विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई, आयरन, सेलेनियम की कमी के कारण बालों का झड़ना शुरू होता है।

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी बालों का काले और घना बनाने चाहते है तो आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डाॅक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।