Tag Archive for: Headache treatment in Homeopathy

पैरों में सूजन के कारण

पैरों में सूजन एक आम समस्‍या है जो कि गलत जीवनशैली, पोषण की कमी, शारीरिक गतिविधियां न करने या मोटापे की वजह से उत्‍पन्‍न होती है। देर तक खड़े रहने या बड़ती उम्र, प्रेग्‍नेंसी, प्रीमैंस्‍ट्रुअल सिंड्रोम और पैरों में ठीक तरह से रक्‍त प्रवाह न होने पर भी पैरों में सूजन आ सकती है। पैरों में दर्द गठिया, ओस्टियोपोरोसिस, जोड़ों में फ्रेक्चर, मसल्स में क्रेम्प्स या किसी अंदरूनी चोट के कारण ही नहीं होता है, बल्कि पैरों में दर्द होने के कई अन्य गंभीर कारण भी है। अगर आपके पैरो में सूजन हो रही है तो आप सावधान हो जाय। आप होम्योपैथिक विधि से उपचार कर सूजन को कम कर आपको दर्द से राहत दिलाएंगे।

क्यों होती है पैरों में सूजन-

गुरुत्वाकर्षण बल तरल पदार्थ को पैर और टखनों से नीचे खींचता है, इस कारण पैरों में सूजन हो जाती है। हालांकिए गुर्दे, हृदय, लिवर या रक्त वाहिकाओं की गंभीर स्थिति के कारण से भी सूजन हो सकती है। भले ही पैरों में सूजन मुख्य रूप से पैर में अत्यधिक तरल पदार्थ से होती हैए फिर भी इसके कई अन्य लक्षण भी हो सकते हैं। ऐसे लक्षणों में सुन्नता, कोमलता, लालिमा, गर्मी, झुनझुनी, कठोरता शामिल होती है। इसके अलावा बढ़ते हुए वजन के कारण भी आपके पैरों में सूजन हो जाती है। वही नमक और कार्बोहाइड्रेट के अधिक सेवन के कारण न्यूरोमस्क्युलर हो जाता है और इस कारण अंगों में सूजन हो सकती है और ऐसा डिउरेटिक्स और लैक्सटिवेस से भी हो सकता है।

होम्योपैथिक उपचार-

अगर आप भी पैरों में सूजन से परेशान है तो आप ऊपर दिये गये वीडियो को देखकर पूरी जानकारी ले सकते है। आप होम्योपैथिक दवाओं का सेवन कर टीएलसी की समस्या से छुटकारा पा सकते है। अगर आपको होम्योपैथिक उपचार में कोई समस्या आये तो आप साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डाॅक्टर एनसी पाण्डेय सेे संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।

सिर पर दर्द के लिए होम्योपैथिक दवा

गर्मी से सिर दर्द का उपचार ऐसे करें

क्या धुप में निकलने पर आपके सिर पर दर्द होता है? तो आप निराश न हो. इस लेख में आप जानेंगे की कैसे आप सिर दर्द से बच सकते है.